सब्जियों के नाम संस्कृत में | Sabjiyon ke naam sanskrit mein

सब्जियों के नाम संस्कृत में | Sabjiyon ke naam sanskrit mein

प्रिय पाठक allhindi.co.in में आप सभी का स्वागत है। आज के इस लेख में आप सब्जियों के नाम संस्कृत में जानने वाले हैं। हम सभी सब्जियों के नाम इंग्लिश और हिंदी में तो जानते हैं; लेकिन हम सब्जियों के नाम संस्कृत में नहीं जानते हैं क्या आपको नहीं लगता सब्जियों के नाम संस्कृत में जानना बहुत ही रोचक और आनंदमय होगा। 

इस लेख में आप 30 से अधिक सब्जियों के नाम संस्कृत में जानेंगे हालांकि बहुत सारे बच्चे को संस्कृत पढ़ना लिखना पसंद नहीं है लेकिन संस्कृत हमारी सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है और मुझे निजी तौर पर यह लगता है 

कि हमें संस्कृत के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी रखनी चाहिए आज की इस लेख का मकसद ही यही है कि आपको सब्जियों के नाम के बारे में हम आपको पूरी जानकारी दें जिससे आप सब्जियों के नाम को अच्छे से जान जाये

सब्जियों के नाम संस्कृत में

सब्जियों के नाम संस्कृत में

1.आलूPotatoआलुकम् (Aalukam)
2.फलियांBeansशिंबिका: (Shimbikah)
3.सहजनDrum Stickसुरजन: (Surjanah)
4.टिंडाApple Gourdटिंडिश: (Tindishah)
5.लौकीBottle Gourdकुष्माण्ड: (Kushmandah)
6.काग़ज़ी नींबूLimeनिम्बूकम् (Nimbukam)
7.धनियाCorianderधान्याकम् (Dhanyakam)
8.शलगमTurnipशिखामूलम् (Shikhamoolam)
9.चुकंदरBeetrootपालङगशाक:  (Paladngshakah)
10.मेथीFenugreekमेथिका: (Methikah)
11.शिमला मिर्चBell Pepperमहामरीचिका (Mahamarichika)
12. पुदीनाPeppermintअजगन्ध: (Ajgandhah)
13.अदरकGingerआर्द्रकम् (Aardarakam)
14.सिंघाड़ाWater Chestnutश्रृंड्गाटकश् (Shridagaatkas)
15.भिन्डीLady Fingerभिण्डिका: (Bhindikah)
16.गाजरCarrotगृञ्जनकम् (Grnjankam)
17.कुकुरमुत्ताMushroomछत्त्राकम् (Chattrakam)
18.कटहलJack Fruitपनसम् (Pansam)
19.मिर्चChiliमरीचिका: (Mrichikah)
20.बैंगनBrinjalवृंताकम् (Vrintakam)
https://www.youtube.com/watch?v=Buk_Tm4DkbE&ab_channel=IDYLLICROOTS

10 सब्जियों के नाम संस्कृत में

1.पत्ता गोभीCabbageकेम्बुकम् (Kembukam)
2.करेलाBitter Gourdकारबेल्लम् (Kaarbelam)
3.ब्रोकोलीBroccoliकपिशाकम् (Kapishakam)
4.लहसुनGarlicलशुनम् (Lasuam)
5.खीराCucumberचर्भटी: (Charbattiah)
6.तुरईRidge Gourdकोशातकी (Koshataki)
7.कद्दूPumpkinअलाबु (Alaabu)
8.नारियलCoconutनारिकेलम् (Narikelam)

प्रश्न: फलियां को संस्कृत में क्या कहते हैं?

उत्तर: शिंबिका:

प्रश्न: पत्ता गोभी को संस्कृत में क्या कहते हैं?

उत्तर: केम्बुकम्

प्रश्न: लहसुन को संस्कृत में क्या कहते हैं?

उत्तर: लशुनम्

इस लेख के बारे में:

तो आपने इस लेख में जाना की सब्जियों के नाम संस्कृत में इस लेख को पढ़कर आपको कैसा लगा आप अपनी राय हमें कमेंट कर सकते है। इस लेख में सामान्य तौर पर किसी भी प्रकार की कोई गलती तो नहीं है लेकिन अगर किसी भी पाठक को लगता है कि इस लेख में कुछ गलत है तो कृपया कर हमे अवगत करे। आपके बहुमूल्य समय देने के लिए और इस लेख को पढने के लिए allhindi की पूरी टीम आपका दिल से आभार व्यक्त करती है।

इस लेख को अपने दोस्तों तथा किसी भी सोशल मीडिया के माध्यम से दुसरो तक यह जानकारी पहुचाये। आपकी एक शेयर और एक कमेंट ही हमारी वास्तविक प्रेरणा है।

Leave a Comment