अंचिता शेउली का जीवन परिचय | Anchita Shuli Ka Jeevan Parichay

अंचिता शेउली का जीवन परिचय | Anchita Shuli Ka Jeevan Parichay

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में अब जानने वाले हैं भारतीय वेटलिफ्टर में गोल्ड मेडल जीतने वाले अंचिता शेउली के जीवन परिचय के बारे में गोल्ड मेडल जीतने के बाद अंचिता शेउली काफी चर्चा में बनी हुई है। आइए जानते हैं उनकी जीवन की शुरुआत कैसी थी और उन्होंने कैसे कितने उच्च शिखर तक अपने पहचान बनाई।

अंचिता शेउली का जीवन परिचय [Anchita Shuli Ka Jeevan Parichay]

रविवार को आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय वेटलिफ्टर का प्रदर्शन शानदार रहा। इस दिन इस प्रतियोगिता में तीन इवेंट हुए थे जो कि वेटलिफ्टिंग से जुड़े हुए थे। इन तीन इवेंट में से भारत ने दो गोल्ड मेडल जीते और भारत की जीत का परचम लहराया। यह दोनों गोल्ड मेडल वेटलिफ्टिंग खेल में जीते हुए थे।

भारत के प्रथम विजेता जेरेमी लालरिनुंगा ने 67Kg का वेटलिफ्टिंग करके पहला गोल्ड मेडल जीता। इसके उपरांत देर रात में अचिंता शेउली ने 73kg की वेटलिफ्टिंग करके देश के नाम दूसरा गोल्ड मेडल जीता। कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग के तीन प्रतियोगिता हुए जिनमें से भारत ने दो गोल्ड मेडल जीता। और भारत की शानदार जीत कराई।

अंचिता शेउली संक्षिप्त जीवन परिचय [Anchita Sheuli Ka Sankshipt Jeevan Parichay]

पूरा नाम (Full Name)अंचिता शेउली
निक नेम (Nick Name)अंचिता
माता का नाम ( Mother’s Name) पूर्णिमा शेउली
पिता का नाम (Father’s Name)प्रतीक शेउली
भाई का नाम (Brother’s Name)आलोक शेउली
जन्म (Birth)24 अगस्त 2001
उम्र (Age)21 साल (2022)
जन्म स्थान (Birth Place) पश्चिम बंगाल (देउलपुर)
शिक्षा (Education)Update Soon
स्कूल (School)  देउलपुर
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
राशि (Zodiac Sig)मेष
कद (Height)5 फीट 7 इंच
वजन (Weight)60 किलो
आंखों का रंग (Eye Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
पेशा (Profession)भारतीय वेटलिफ्टर
सबसे ऊंची रैंकिंग (highest ranking)1 (30 जुलाई 2022)
वर्तमान रैंकिंग (Current ranking)1 (30 जुलाई 2022)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित

अंचिता शेउली का प्रारंभिक जीवन [Anchita sheuli Ka Prarmbhik Jeevan]

अंचिता शेउली का जन्म 24 नवंबर 1 को पश्चिम बंगाल बंगाल में स्थित देउलपुर नामक गांव में हुआ था। इनके पिता का नाम स्व० प्रतीक शेउली तथा माता का नाम पूर्णिमा शेउली है। अंचिता के पिता प्रतीक शेउली अपने परिवार के पालन पोषण के लिए रिक्शा चलाते थे रिक्शा चलाने के अलावा जरूरत पड़ने पर वह मजदूरी भी किया करते थे। लेकिन साल 2014 में अंचिता शेउली की दुनिया पूरी तरह से बिखर गई जब जब उन्हें पता चला कि उनकी पिता की मृत्यु हो गई है। उनके पिता की मृत्यु हार्ट स्ट्रोक के कारण हुई थी। अंचिता शेउली बताते हैं हमारे परिवार में मात्र मेरे पिता को छोड़कर और अन्य कोई कमाने वाला व्यक्ति नहीं था। पहले से भी उनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं थी तथा पिता के निधन हो जाने के बाद उनके पास हने के लिए कुछ नहीं बचा था।अंचिता का बड़ा भाई भी था जिसका नाम आलोक था। अंचिता शेउली बताते हैं कि अगर अगर उनके भाई आलोक ने उनका समर्थन नहीं किया होता तो आज वह इस मुकाम पर खड़ा नहीं होती जून में गोल्ड मेडल जीता उन्होंने कहा कि इस गोल्ड मेडल को मैं अपने भाई और अपनी मां को समर्पित करना चाहता हूं क्योंकि उनके बिना ही आज इस गोल्ड मेडल को मैच जीत पाया हूं।

अंचिता शेउली की स्कूली शिक्षा [Anchita Sheuli Ki Schooli siksha]

अंचिता शेउली की प्रारंभिक शिक्षा देउलपुर नामक ग्राम में हुई थी। परिवार की आर्थिक स्थिति सही ना होने के कारण उन्होंने अपनी पढ़ाई को बीच में छोड़ दिया तथा वेटलिफ्टिंग को ही अपना करियर बनाने के बारे में सोचा। अभी तक आधारित तौर पर इस बात की कोई भी जानकारी नहीं है उन्होंने कहां तक पढ़ाई की है जैसे ही यह पता चलेगा हम आपको इस पेज पर अपडेट कर देंगे।

अंचिता शेउली का करियर [Anchita Sheuli ka Carrier]

  • वर्ष 2011 में अंचिता शेउली ने वेटलिफ्टिंग ने अपनी करियर बनाने की शुरुआत की थी।
  • वेटलिफ्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए उनके भाई आलोक ने उनकी मदद की थी जोकि वे खुद भी वेटलिफ्टर रहे थे।
  • अंचिता शेउली साल 2015 में पहली बार कॉमनवेल्थ युथ चैंपियनशिप में मंच पर पहला पदक (सिल्वर पदक) जीता था।
  • साल 2015 में आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में दाखिला लिया।
  • उसी वर्ष 2015 में इन्हें इंडियन नेशनल कैंप में शामिल होने का मौका मिला
  • सन् 2016 तथा 2017 में इन्होंने फिर से आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग ली।
  • इसके बाद 2018 में इंडियन नेशनल कैंप में शामिल है।

अंचिता शेउली की उपलब्धियां [Anchita Sheuli ki Uplabhdhiya]

2015 कॉमन वेल्थ यूथ चैंपियनशिप के अंतर्गत इन्होंने कास्यं पदक जीता था।
2018एशियन जूनियर चैंपियनशिप के अंतर्गत 5वा स्थान प्राप्त किया।
2018एशियन जूनियर चैंपियनशिप के अंतर्गत 2वा स्थान प्राप्त किया।
2018IWF वर्ल्ड चैंपियनशिप के अंतर्गत 27वा रैंक प्राप्त किया।
2019एशियन चैंपियनशिप के अंतर्गत 11वा रैंक प्राप्त किया।
2019कॉमन वेल्थ जूनियर चैंपियनशिप्स के अंतर्गत 1वा रैंक प्राप्त किया।
2019कॉमन वेल्थ सीनियर चैंपियनशिप्स के अंतर्गत 1वा रैंक प्राप्त किया
2019IWF वर्ल्ड चैंपियनशिप के अंतर्गत 25वा रैंक प्राप्त किया
2019एशियन जूनियर चैंपियनशिप के अंतर्गत 5वा रैंक प्राप्त किया।
2020एशियन चैंपियनशिप के अंतर्गत 7वा रैंक प्राप्त किया।
2021IWF जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के अंतर्गत 2वा रैंक प्राप्त किया।
2021कॉमन वेल्थ सीनियर चैंपियनशिप्स के अंतर्गत 1वा रैंक प्राप्त किया।
2021IWF वर्ल्ड चैंपियनशिप के अंतर्गत 7वा रैंक प्राप्त किया।

इससे सम्बंधित लेख: इस बैडमिंटन खिलाडी ने जीते दो गोल्ड मैडल जानिए कौन है वो खिलाडी

प्रश्न: अंचिता शेउली की वर्तमान आयु क्या हैं?

उत्तर: 20 वर्ष

प्रश्न: अंचिता शेउली के भाई का नाम क्या हैं?

उत्तर: आलोक

प्रश्न: अंचिता शेउली के भाई का क्या पेशा हैं?

उत्तर: अंचिता शेउली के भाई एक GYM TRAINER हैं।

प्रश्न: अंचिता शेउली के पिता का क्या नाम हैं?

उत्तर: प्रतीक शेउली

Leave a Comment