आकर्षी कश्यप का जीवन परिचय | Aakarshi Kashyap Ka Jeevan Parichay

आकर्षी कश्यप का जीवन परिचय | Aakarshi Kashyap Ka Jeevan Parichay

आकर्षी कश्यप का जीवन परिचय जाति जन्म, शिक्षा, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Aakarshi kashyap ka jeevan parichay, janm, shiksha, commonwealth game 2022

आकर्षी कश्यप का जीवन परिचय [Aakarshi Kashyap Ka Jeevan Parichay]

आकर्षी कश्यप एक भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। जिन्होंने 2019 इस समय काफी शानदार प्रदर्शन किया था। इस वर्ष के दौरान इन्होंने नेपाल के काठमांडू और पोखरा में खेले गए दक्षिण एशियाई खेलों में 2019 में स्वर्ण पदक जीता था। वर्ष 2022 में, व्यक्तिगत स्पर्धाओं में उबेर कप टीम, एशियाई खेलों और कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए क्वालीफाई किया।

आकर्षी कश्यप का संक्षिप्त जीवन परिचय

पूरा नाम (Full Name)आकर्षी कश्यप
निक नेम (Nick Name)तन्नु
जन्म (Birth)24 अगस्त 2001
उम्र (Age)21 साल (2022)
जन्म स्थान (Birth Place)भिलाई, छत्तीसगढ़
शिक्षा (Education)कला स्नातक
स्कूल (School)  दिल्ली पब्लिक स्कूल, राजनांदगांव, छत्तीसगढ़
कॉलेज (College)• सेठ आरसीएस आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज, दुर्ग, छत्तीसगढ़
• हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग, छत्तीसगढ़
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
राशि (Zodiac Sig)कन्या
कद (Height)5 फीट 7 इंच
वजन (Weight)60 किलो
आंखों का रंग (Eye Colour)भूरा
बालों का रंग (Hair Colour)काला
कोच (Coach )संजय मिश्रा
पेशा (Profession)भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी
सबसे ऊंची रैंकिंग (highest ranking)75 (30 नवंबर 2021)
वर्तमान रैंकिंग (Current ranking)76 (11 जनवरी 2022)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित

आकर्षी कश्यप का प्रारंभिक जीवन परिचय [ Aakarshi Kashyap Ka Prarambhik Jeevan Parichay]

आकर्षी कश्यप का जन्म 24 अगस्त 2001 में छत्तीसगढ़ के भिलाई नामक ग्राम में हुआ था। आकर्षी के पिता का नाम संजीव कश्यप है; तथा इनकी माता का नाम अमिता कश्यप है। आकर्षी कश्यप के पिता एक त्वचा विशेषज्ञ है। आकर्षी कश्यप का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम श्रेयश कश्यप है।

ऐसा कहा जाता है कि आकर्षी कश्यप की उम्र महज 8 साल की थी तभी से उन्होंने अपने स्कूल में बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था। बैडमिंटन में उनकी रूचि बहुत ज्यादा थी। यह देखने के बाद उनके पिता ने उन्हें बैडमिंटन की पेशेवर प्रशिक्षण देने की सोची। धीरे धीरे इस खेल में उनकी रूचि बढ़ने लगी। उनकी इस रूचि को देखकर उनके पिता ने एक अच्छे स्पोर्ट्स में एडमिशन करा दिया जहां पर यह अपने खेल को और भी अच्छे तरीके से सीख सकें और उसमें आगे बढ़ सके।

2009 में दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में अपनी पहली खेल की शुरुआत की थी। यह खेल उनकी कोच संजय मिश्रा के नेतृत्व में हुआ था। ऐसा बताया जाता है की आकर्षी कश्यप बैडमिंटन कोर्ट में तीन स्थानीय खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करती थी।

आकर्षी कश्यप की स्कूली शिक्षा [Aakarshi Kashyap ki Schooli Siksha]

इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में दिल्ली पब्लिक स्कूल से की थी। इसके बाद इन्होंने आरसीएस आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज में दाखिला लिया तथा उन्होंने कला में स्नातक की डिग्री प्राप्त की।

आकर्षी कश्यप का करियर [Aakarshi Kashyap Ka Carrier]

  • 24 अगस्त 2014 को शिवकाशी में हो रहे अखिल भारतीय रैंकिंग टूर्नामेंट में इन्होंने अपना पहला बैडमिंटन मैच जीता था।
  • 2016 इस समय में इन्होंने बेंगलुरु के प्रकाश पदुकोण बैडमिंटन अकैडमी में अपना दाखिला लिया। इसी वर्ष इन्होंने कृष्णा खेतान मेमोरियल ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के अंतर्गत इन्होंने अंडर-17 तथा अंडर-19 के अंतर्गत उन्होंने दो खिताब जीते।
  • इसके उपरांत इंडोनेशिया के कुडोस में हो रहे इसी अंडर 15 तथा एशिया अंडर-17 जूनियर चैंपियनशिप भारत का बेहतर तरीके से प्रतिनिधित्व किया तथा इसमें इन्होंने ब्रोंज मेडल जीतकर अपना एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाया।
  • 2017 में गुवाहाटी में हो रहे जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में अंडर-17 तथा अंडर-19 मैच जीते।
  • जनवरी 2018 में बेंगलुरु में हो रहे योनेक्स सनराइज ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के अंतर्गत गायत्री गोपीचंद के खिलाफ इन्होंने 63 मिनट का लंबा मैच खेला था।
  • सन 2019 में, विजयवाड़ा में योनेक्स सनराइज ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट में अनुरा प्रभूदेसाई को हराया था तथा उन्होंने यहां पर अपनी जीत भी हासिल की थी।
  • 2020 में हैदराबाद में स्थित सुचित्रा बैडमिंटन अकैडमी में इन्होंने अपने अभ्यास करना शुरू किया।
  • 2021 में इन्होंने तान्या हेमंत को 21-15 और 21-12 से के स्कोर से हराकर अखिल भारतीय रैंकिंग टूर्नामेंट में अपनी जीत हासिल की थी और उन्होंने स्वर्ण पदक भी जीता था।

आकर्षी कश्यप की उपलब्धियां [Aakarshi Kashyap Achievement]

स्वर्ण पदक
2017 कृष्णा खेतान मेमोरियल ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के अंतर्गत इन्होंने स्वर्ण पदक जीता था
2017अंडर-19 और अंडर-17 42वी जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के अंतर्गत
2017अंडर अंडर-17 खेलो इंडिया स्कूल गेम्स
2017 अंडर-19 ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के अंतर्गत
2018योनेक्स सनराइज ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के अंतर्गत
2019योनेक्स सनराइज ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के अंतर्गत
2019दक्षिण एशियाई खेल के अंतर्गत
2020 केन्या इंटरनेशनल के अंतर्गत
सिल्वर पदक
2018 बल्गेरियाई इंटरनेशनल के अंतर्गत
2020युगांडा इंटरनेशनल के अंतर्गत
कांस्य पदक
2015U17 बैडमिंटन एशिया u17 और u15 जूनियर चैंपियन चैंपियनशिप
2018सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 2018
आकर्षी कश्यप से जुड़ी कुछ मजेदार बातें
  • आकाशी कश्यप के परिवार वाले तथा उन्हें उनके दोस्त प्यार से उन्हें तन्नू बुलाते हैं।
  • आकर्षी कश्यप के पास 2 पालतू कुत्ते हैं जिनमें से एक का नाम गोल्डी तथा दूसरे का नाम सिंबा है।
  • सन 2022 में इन्हें छत्तीसगढ़ का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था।
  • वह अपने खाली समय में पेंटिंग संगीत सुनना है जनरल लिखना और क्राफ्टिंग करना पसंद करते हैं।

इससे सम्बंधित लेख: शिल्पी नेहा तिर्की का जीवन परिचय
क्रिकेटर मुकेश चौधरी का जीवन परिचय
स्नेहा जैन का जीवन परिचय 

आकर्षी कश्यप से जुड़े कुछ प्रश्न:

प्रश्न: आकर्षी कश्यप का निक नेम क्या हैं?

उत्तर: तन्नु

प्रश्न: आकर्षी कश्यप किस खेल की खिलाडी हैं?

उत्तर: बैडमिंटन

प्रश्न: आकर्षी कश्यप का जन्म कब हुआ था?

उत्तर: 24 अगस्त 2001

प्रश्न: आकर्षी कश्यप का जन्म कहाँ हुआ था?

उत्तर: भिलाई, छत्तीसगढ़

प्रश्न: आकर्षी कश्यप की उच्चतम शिक्षा कहा तक प्राप्त की हो?

उत्तर: कला स्नातक

Leave a Comment